Sunday 26 October 2014

प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने की जिला प्रशासन की सराहना

प्रभारी मंत्री सहित जनप्रतिनिधियों ने की जिला प्रशासन की सराहना



 जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता सहित जिले के अन्य जनप्रतिनिधियों ने कृषि महोत्सव के अन्तर्गत कलेक्टर डा. अषोक कुमार भार्गव के मार्गदर्षन में किए गए जागरूकता कार्यो की भूरी-भूरी सराहना की, जिले के प्रभारी मंत्री ने कहा कि शहडोल जिले के कलेक्टर के मार्गदर्षन में कृषि महोत्सव में जिले के अधिकारियों, कर्मचारियों और कृषि वैज्ञानिकों ने किसानों को जागरूक करने के लिए बेहतर प्रयास किए है। कलेक्टर ने स्वयं जिले के 70 से 75 गांवों का भ्रमण कर कृषि महोत्सव के दौरान किसानो ंको उन्नत खेती का संदेष दिया है जिसका लाभ निषिचत रूप से जिले के किसानों को मिलेगा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि मै जिला प्रषासन सहित जिले के उन सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और कृषि वैज्ञानिकों की सराहना करता हूं
जिन्होंने प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष रूप से कृषि महोत्सव का संदेष किसानों तक पहुंचानेे में अपना योगदान दिया।


उन्नत खेती मध्यप्रदेष के विकास का आधार-मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता

प्रदेष के उच्च षिक्षा तकनीकी षिक्षा एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता ने कहा है कि उन्नत खेती मध्यप्रदेष के विकास का आधार है अगर खेती से पैदावार बढ़ेगी तो प्रदेष का किसान खुषहाल होगा और
किसान की खुषहाली से मध्यप्रदेष में खुषहाली और समृद्धि आएगी। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेष में उन्नत खेती के माध्यम से खेती को लाभ का धंधा बनाने की तकनीकी किसानों को बताने के उददेष्य 25 सितम्बर से कृषि महोत्सव आयोजित किया गया जिसके सकारात्मक परिणाम मिले है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह बदलते समय में कृषि की आधुनिक तकनीकी को अपनाएं और कृषि से अच्छी पैदावार लेकर खेती को लाभ का धंधा बनाएं। प्रदेष के उच्च षिक्षा, तकनीकी षिक्षा एवं शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता आज संभागीय मुख्यालय शहडोल में आयोजित तीन दिवसीय कृषि विज्ञान मेले के समापन समारोह में किसानों को संबोधिात कर रहे थे। समारोह का शुभारंभ जिले के प्रभारी मंत्री श्री उमाषंकर गुप्ता एवं क्षेत्रीय सासंद श्री दलपत सिंह परस्ते, भगवान श्री बलराम और राष्टंपिता महात्मा गांधी के छाया चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया। प्रदेष की पहली सरकार है जिसने किसानों और उन्नत खेती पर ध्यान दिया है।


No comments:

Post a Comment