Sunday 26 October 2014

कलेक्टर डॉ अशोक कुमार भार्गव द्वारा जिला स्तरीय पशु मेला कार्यक्रम का निरीक्षण एवं किसानों को 90 बैल जोडि़यों का वितरण

किसानों को 90 बैल जोडि़यों का वितरण

राज्य पषुधन एवं कुक्कुट विकास निगम शहडोल द्वारा विषेष केन्द्रीय सहायता वर्ष 2014-15 में बैल जोड़ी वितरण योजना के अंतर्गत सोहागपुर विकास खण्ड के ग्राम पंचायत विचारपुर में आयोजित कार्यक्रम में अनुसूचित जाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे के स्तर पर जीवन यापन करने वाले हितग्राहियों केा वितरण किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती प्रमिला सिंह, कलेक्टर डा. अषोक कुमार भार्गव, जनपद सदस्य श्री शीतल टेकाम, सरपंच बंधवाबाड़ा श्री समयलाल कोल, सरपंच जुगवारी श्रीमती फूल बार्इ, उपसंचालक पषु चिकित्सा, डा. जितेन्द्र सिंह, डा. ओ.पी.सिंह, डा. एस.बी.त्रिपाठी उपसिथत थे।
इस अवसर पर आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर डा. अषोक कुमार भार्गव ने कहा कि बैल कृषि कार्य में बराबर की सहयोगी, बैलों की श्रमषकित से हमारी कृषि सदियों से फलीभूत हुर्इ है। हमें बैलों की श्रमषकित का सम्मान करना चाहिए और हमारा पषु धन स्वस्थ रहें इस ओर ध्यान देना होगा। कलेक्टर ने कहा कि किसान का पषुधन स्वस्थ्य रहेगा, तो किसान खुषहाल रहेगा। कलेक्टर ने कहा कि किसानों को अपने पषुधन की खाने-पीने और उनके समय-समय पर टीकाकरण की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि ऐरा प्रथा के कारण, पषुधन को समय पर चारा-पानी और आराम का मौका नहीं मिलता है। जिसके कारण पषुधन कमजोर हो जाता है। कलेक्टर ने कहा कि हमें पषुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए ऐरा प्रथा के कारण, पषुधन केा समय-समय पर चारा-पानी और आराम का मौका नहीं मिलता है। जिसके कारण पषुधन कमजोर हो जाता है। कलेक्टर ने कहा कि हमें पषुधन के संरक्षण और संवर्धन के लिए ऐरा प्रथा को बंद करना होगा। कलेक्टर ने कहा कि शराब सेवन जैसी लतों से किसान को आर्थिक, सामाजिक और शारीरिक क्षति होती है किसान शराब की लत में पड़कर तबाह हो जाता है, कलेक्टर ने कहा कि किसान भार्इ शराब की लत से दूर रहे और अपनी उर्जा का उपयेाग सकारात्मक कार्यों में करें। उन्होंने कहा कि गांव को सुंदर और स्वच्छ बनाने में गांव के हर व्यकित की भागीदारी होनी चाहिए। कलेक्टर ने कहा कि किसान भार्इ गांव केा सुंदर बनाने के लिए अपने घरों में शौचालयों का निर्माण करें।

No comments:

Post a Comment